India AirStrikes Pakistan के मौके पर देखिए Pak Ki Kalank Katha – Episode 1
16 दिसंबर 1971... ये सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि वो दिन है जब भारतीय सेना ने दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य सरेंडर करवाया था। ढाका के रेसकोर्स मैदान में पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे। यह एपिसोड बताता है कि कैसे पाकिस्तान की फौज बांग्लादेश में जुल्म कर रही थी, भारत ने कैसे करारा जवाब दिया, और किस तरह सिर्फ 13 दिनों में पाकिस्तान की पूरी सेना ने हथियार डाल दिए। ये कहानी है भारत की ताक़त, साहस और इंसानियत की – और पाकिस्तान की सबसे बड़ी फजीहत की। पूरा वीडियो ज़रूर देखें और जानिए पाकिस्तान की सबसे शर्मनाक हार की पूरी कहानी। पाक की कलंक कथा का हर एपिसोड बताएगा वो सच्चाई, जो पाकिस्तान आज भी छुपाता है।