इज़रायल ग़ाज़ा युद्ध में अब तक 3300 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. 13 सौ इज़रायली मारे गए हैं तो 2000 फ़िलिस्तीनियों की मौत हुई है. क़रीब 10 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं. इस बीच कल इज़रायल के एक रॉकेट हमले में एक पत्रकार की भी मौत हुई, जबकि 6 पत्रकार घायल हुए हैं. वहीं, इज़रायली सेना आतंकियों को पकड़ने और बंधकों को छुड़ाने के लिए ग़ाज़ा में घुसकर ऑपरेशन चला रही है. उत्तरी ग़ाज़ा सीमा पर इज़रायल के टैंक तैनात हैं. उत्तरी ग़ाज़ा से लोगों को दक्षिण की ओर पलायन जारी है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में ग़ाजा में लोगों को दक्षिणी इलाक़े में ले जाना असंभव है.