Pension लेने के लिए 2 KM घिसटते हुए गई 80 साल की महिला, Kendujhar से आई तस्वीर

  • 13:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

ओडिशा के क्योंझर से मन को व्यथित करने वाला एक वीडियो सामने आया है. 80 साल की एक बुजुर्ग महिला जो खड़ी तक नही हो सकती वो घिसट कर, रेंगते हुए चलने को मजबूर हो गई. पेंशन के लिए एक कीचड़ भरे कच्चे रास्ते पर बैठकर चलना पड़ा. अपना ही पैसा पाने के लिए इस दर्द से गुजरना पड़ा. रायसुआं गांव में रहने वाली पथुरी देहुरी बुढ़ापे और बीमारी के कारण ठीक से चल नहीं पाती है. सरकार के आदेश हैं कि बुजुर्गो को पेंशन घर में दी जाए लेकिन बताया जा रहा है कि पेंशन ऑफिसर ने इन्हे पंचायत आफिस बुलाया. पथुरी ने किसी तरह रेंगते हुए 2 किलोमीटर तक का सफर पूरा किया.

 

संबंधित वीडियो