इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दौरान एक जून से 28 अगस्त के बीच देश में औसत से आठ फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि आज मॉनसून कमजोर चरण में है. देश के अधिकतर हिस्सों में अभी मानसून कमजोर है. तमिलनाडु और केरल में अगले दो से चार दिन में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. बाकी सभी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मानसून के कमजोर रहने का पूर्वानुमान है.