ओडिशा के बालासोर जिले में आज शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल उस स्थान पर पहुंच गए हैं जहां कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई है. इस हादसे में 179 लोग घायल हुए हैं. घायल हुए 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.