केंद्रीय कैबिनेट ने आखिरकार सातवें वेतन आयोग की सिफ़ारिशें मंज़ूर कर ली हैं। इसके मुताबिक सरकारी कर्मचारियों का वेतन करीब 24 फ़ीसदी बढ़ेगा। सरकार का कहना है, ये काफी सम्मानजनक वेतन बढ़ोतरी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इन सिफ़ारिशों का फ़ायदा करीब एक करोड़ परिवारों को मिलेगा। इनमें मौजूदा कर्मचारियों के अलावा, सेना और पेंशन लेने वाले लोग भी शामिल हैं।