गेंहू और भूसे के दाम करीब बराबर, यूपी में पशुओं के चारे का संकट, बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला

उत्तर प्रदेश में तमाम सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस समय भूसा इकट्ठा करने के लिए लगाया गया है. इस साल भूसे का संकट देखा जा रहा है. प्रदेश के आठ लाख मवेशी सरकारी गौशालाओं में हैं जिनके लिए 10 लाख टन भूसा चाहिए. इतने भूसे का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है. 

संबंधित वीडियो