India में तकरीबन 1 लाख 40 हज़ार से ज्यादा Startup हैं वहीं तकरीबन 30 लाख से ज्यादा NGO हैं.. लेकिन इनके 1 प्रतिशत ही NGO या स्टार्टअप होंगे जिन्हें लोग जानते होंगे.. वहीं क्या है कारण जिसके वजह से ये बेहतरीन काम करने की वजह से भी पहचाने नहीं जाते.. हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी(Ali Abbas Naqvi) को FICCI में स्पीकर के रुप में इनवाइट किया गया.. जिसमें उन्होंने स्टार्टअप, एनजीओ की उन गलतियों के बारे में बातें बताई जिसकी वजह से वो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो पाते.. देखिए क्या हैं वो 7 मंत्र.