1500 करोड़ के IMA घोटाले में आईं 24 हजार शिकायतें, मास्टरमाइंड फरार

1500 करोड़ रुपए के IMA घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने कंपनी के ऑडिटरों और 7 निदेशकों को गिरफ़्तार किया है. हालांकि कंपनी का मालिक अपने परिवार के साथ लापता है. इस बीच एक निवेशक की अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. उसके 9 लाख रुपए डूब गए जिसके भरोसे उसने अगस्त में अपनी बेटी की शादी तय की थी. इस घोटाले में अब तक लगभग 24 हज़ार शिकायत दर्ज हुई हैं.

संबंधित वीडियो