यूपी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 7 विधायकों ने बुधवार को मायावती (Mayawati) से बगावत कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. यहीं नहीं, हो रहे राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के प्रस्तावक बने 10 विधायकों में से पांच ने आज अपना प्रस्ताव वापस लेने का ऐलान भी कर दिया. इनमें से एक का तो कहना है कि प्रस्ताव पर उनके फर्जी दस्तखत बनाए गए हैं. बीएसपी ने इल्जाम लगाया है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उनके विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही हैं.