झाबुआ धमाके के आरोपी के भाई के गोदाम से 69 डेटोनेटर बरामद

  • 4:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2015
मध्य प्रदेश के झाबुआ के पेटलावद के होटल में शनिवार को हुए धमाके का मुख्य आरोपी राजेंद्र कास्वा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कास्वा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने राजेंद्र कास्वा के भाई नरेंद्र के गोदाम को भी सील कर दिया है। उसके गोदाम से 69 डेटोनेटर मिले हैं।

संबंधित वीडियो