लोकसभा चुनावों के एलान से ठीक पहले मोदी सरकार ने फैसलों की झड़ी लगा दी है. नए प्रोजेक्ट्स से लेकर आरक्षण तक, मोदी कैबिनेट ने पिछली दो बैठकों में करीब 69 फैसले लिए हैं. गुरुवार को जो लोक लुभावने फैसले किये गए उसमें दिल्ली मेट्रो के लिए 3 नई लाइनें, एयरो सिटी से तुग़लक़ाबाद, आर के आश्रम से जनकपुरी वेस्ट और मौजपुर से मुकुंदपुर शामिल है. इन पर 24,948 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट के आधुनिकिकरण और विस्तार के लिए 33,690 करोड़ को मंजू़री जबकि अलग-अलग राज्यों में 4 पॉवर प्रोजेक्ट्स के लिए 39,000 करोड़ खर्च को मंज़ूरी शामिल हैं.