दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देशवासी चाहते हैं कि दिल्ली से गुजरते वक्त यमुना साफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यमुना को गंदा होने में 70 साल लगे यह दो दिन में ठीक नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने के लिए हमने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है. छह एक्शन पॉइंट हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 तक यमुना को साफ कर लेंगे.