केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है. तीन लाख से ज़्यादा लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. राज्य के 14 में से 12 ज़िलों में रेड अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश के आसार जताए हैं, जिससे हालात और बिगड़ने के आसार है. एनडीआरएफ की टीमें केरल में लगातार राहत अभियान में जुटी हुई हैं. राज्य सरकार की राहत के लिए जो भी मांगें हैं उसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है. एनडीआरएफ के डीजी संजय कुमार ने बताया कि केरल में अभी 55 टीमें हैं और तीन टीम किसी समय वहां ज्वाइन करे लेंगी.