J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों पर दोहपर 3 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान हुआ है. दोपहर 1 बजे तक यह आंकड़ा 41.17% प्रतिशत था. किश्वाड़ में अब तक सबसे ज्यादा 77.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में मतदान के शुरुआती 2 घंटों में 11.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पिछली बार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 60.3 रहा था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होगा. डोडा के जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.