तेलंगाना में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. राज्य में इस साल डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 50 पार कर गया है. शहरों के सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल आजकल इसी तरह मरीज़ों से पटे पड़े हैं. सितंबर के पहले 10 दिनों में ही डेंगू के कई मामले अचानक सामने आने की वजह से अस्पतालों में भीड़ है. जून में डेंगू के 191 और जुलाई में 474 मामले सामने आए. वहीं अगस्त में 780 मामले सामने आए और सितंबर के पहले 10 दिनों में 2319 केस सामने आ चुके हैं.