कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है अब इसकी चपेट में कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया के 5 पायलट और 2 स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है. सभी संक्रमितों को फिलहाल मुंबई में रखा गया है. शनिवार को 77 पायलेट्स का टेस्ट किया गया था जिसके बाद 5 पायलटों का टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके अलावा 2 और स्टाफ की टेस्ट रिपोर्ट भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है. ऐसे में सभी क्वारेंटीन कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी उस जहाज में सवार थे जिसने चीन की यात्रा की थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कोरोना संक्रमित होने का कारण चीन यात्रा ही है या फिर कुछ और.