कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी के रामपुर में नवरीत सिंह (Rampur Farmers) के परिवार से जाकर मुलाकात की. दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से नवरीत की मौत हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह तथ्य सामने आया.नवरीत के परिवार का दावा है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है. प्रियंका ने कहा कि यह राजनीतिक आंदोलन नहीं है, ये आपका और किसानों का आंदोलन है. शहीदों को आतंकी कहना जुल्म है. वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अगर यह घटना महाराष्ट्र या पश्चिम बंगाल में हुई होती तो कितनी हायतौबा मच जाती. लिहाजा सच का सामने आना जरूरी है.