दिल्ली पुलिस टूलकिट मामले (Tool Kit Case) में निकिता जैकब (Nikita Jacob) और शांतनु की तलाश में जुटी है, जिन्होंने दिशा रवि (Disha Ravi Arrest)के साथ मिलकर टूल किट बनाई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि निकिता खालिस्तानी संगठन पोएटिक फॉर जस्टिस फाउंडेशन के संपर्क में रही थी. दिल्ली पुलिस साइबर सेल के जॉइंट कमिश्नर प्रेमनाथ ने कहा कि ये टूल किट (Twitter Tool Kit) खालिस्तान संगठनों की मदद से बनाई गई थी. 4 फरवरी को टूलकिट की भनक दिल्ली पुलिस को लगी. 9 फरवरी को निकिता के खिलाफ सर्च वारंट जारी हुआ, 11 फरवरी को मुंबई में तलाशी के दौरान सबूत मिले, लेकिन अगले दिन वह फरार हो गई. पुलिस का कहना है कि 11 जनवरी को जो ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें खालिस्तानी ग्रुप (Khalistani Group) में शामिल कनाडाई महिला पुनीत के जरिये दिशा, निकिता, शांतनु और दूसरे लोगों को जोड़ा गया.