मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्विपक्षीय समझौतों को लेकर इन दिनों बीजिंग में हैं. इसी बीच चीन के सरकारी मीडिया ने एक संपादकीय में मालदीव के साथ भारत के राजनयिक विवाद का जिक्र किया है और दक्षिण एशियाई मुद्दों को देखने के लिए 'खुले दिमाग' वाले दृष्टिकोण का आह्वान किया है. इससे पहले मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने पर तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था.