कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे देश को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था. वह अब खत्म हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण की तैयारियों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें यह तय हुआ कि 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. इसमें सबसे पहले 5 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के करीब 27 करोड़ लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. इसमें गंभीर रूप से पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोग भी शामिल होंगे. शनिवार को हुई बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि किस तरह से केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर जल्द शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां कर रही है. प्रधानमंत्री को बताया गया कि (Covin App) कोविन एप पर अब तक 79 लाख लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है, जिन्हें शुरुआत में टीका दिया जाना है.