दिल्ली में जुलाई के अंत तक 5.5 लाख मामले आने वाले बयान पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह आंकड़ा उस वक़्त की स्थिति के हिसाब से था. उन्होंने यह आंकड़ा भारत सरकार के पोर्टल से लिया था, वो आंकड़ा ग़लत नहीं था. सिसोदिया ने कहा कि जनता को जानकारी देने से फ़ायदा ही है, डराने वाली बात नहीं है. उन्हें 8 जून को लगा था इतने केस होंगे. दिल्ली उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने15 हज़ार बेड्स की तैयारी की है. सरकार बढ़ते मामलों को संभाल सकती है.