देश में दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक- दूसरी डोज के बाद कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (Breakthrough Infections) के 46% केस केरल (Kerala) में आए हैं. केरल में करीब 80 हजार ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) के मामले सामने आए हैं. इसमें करीब 40 हजार दूसरी डोज के बाद ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के हैं. देश में दूसरी डोज के बाद 87 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. दूसरी डोज के बाद हुए कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन का 46% सिर्फ केरल से है. बाकी 54% देश के अलग-अलग हिस्सों से रिपोर्ट हुए हैं.