एक सवाल देश में कई लोगों को बेहद परेशान कर रहा है.बालाकोट हमले में कितने आतंकवादी मारे गए. सूत्रों के मुताबिक यह संख्या तीन सौ है तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कम से कम ढाई सौ आतंकवादियों के मरने की बात कही. एक बात बिल्कुल साफ है. किसी भी ऑपरेशन की कामयाबी की पुष्टि तीन जरियों से ही हो सकती है. या तो वायुसेना कहे कि हमला सही निशाने पर किया गया. दूसरा जमीनी खुफिया जानकारी बताए कि हमला कितना कामयाब रहा और तीसरा जरिया तकनीक से जुटाई जानकारी जिसमें निशाने पर हमले से पहले मौजूद लोगों की संख्या का आकलन हो ताकि हमले में उनके मरने की पुष्टि हो सके. इस मामले में वायुसेना ने कहा कि हमला सटीक था और निशाना नष्ट हुआ. जमीनी खुफिया जानकारी के मुताबिक कई एंबुलेंस जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर जाते हुए देखी गईं. और एनटीआरओ ने हमले से पहले वहां कम से कम तीन सौ मोबाइल फोन सक्रिय होने की बात कही थी.