दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के पास 19 हजार फीट की ऊंचाई पर आए बर्फीले तूफान में चार जवान शहीद हो गए और 2 पोर्टरों की भी मौत हो गई. सियाचिन के उत्तरी ग्लेशियर के पास दोपहर करीब तीन बजे 19,000 फीट की ऊंचाई पर यह हादसा हुआ. बर्फिले तूफान की चपेट आए जवान 8 सदस्यीय पट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि हाइपोथर्मिया के कारण इन जवानों और पोर्टरों की मौत हुई.