कार में छुपाकर मुंबई भेजे जा रहे थे 4.11 करोड़ कैश, 3 गिरफ्तार

  • 3:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2019
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक कारोबारी की कार से करीब 4.11 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं. ये रकम कार में छिपा कर मुंबई भेजी जा रही थी, जहां से वापसी में कार में सोने लाने की बात कारोबारियों ने कबूली है. नोट के 31 बंडल गाड़ी के फ्लोर में स्पेशल बॉक्स बनाकर छिपाए गए थे. फंदा टोल नाके के पास पुलिस ने जब कार को रोककर तलाशी ली और उसके फर्श पर पड़ा मैट हटाया तो वहां एक बक्से जैसा कुछ दिखा, इस फ्लोर को काटकर आगे और पीछे चार बॉक्स बनाए गए थे. पुलिस ने एक बॉक्स के नट खोले तो उसके अंदर पैक किये नोटों बंडल मिले. चारों बॉक्सों को एक-एक खोला गया तो उनमें से नोटों के 31 बंडल निकले.

संबंधित वीडियो