दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को कारोबारियों से मिले. उन्होंने कारोबारियों से मिलकर यह कहा कि सीलिंग रोकने के लिए संसद में दबाव बनाना होगा साथ ही उन्होनें कहा कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रुकी तो वो धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं कर्जमुक्ति, फसलों का उचित भाव, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों जैसी मांगों को लेकर लगभग 35,000 से ज्यादा किसान मुंबई से 80 किलोमीटर दूर ठाणे पहुंच गए हैं. सभी किसान 12 मार्च को मुंबई विधानसभा का घेराव करने वाले हैं.