एनसीपी, टीएमसी, लेफ्ट, आरजेडी और जेडीएस समेत विपक्षी दलों ने कश्मीर में लंबे समय से कैद में रह रहे तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की रिहाई की मांग की है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के दफ्तर से चले बयान में एचडी देवगौड़ा, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के नाम भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों की सात महीने से ज्यादा की कैद बताती है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया, बुनियादी आजादी और नागरिक अधिकारों पर हमले बढे़ हैं.