रियो ओलिंपिक : उसैन बोल्ट लगातार 3 ओलिंपिक की 3 स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल की हैट्रिक बनाने के करीब

  • 0:46
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2016
रियो ओलिंपिक में जमैका के उसैन बोल्ट ने खचाखच भरे स्टेडियम में 100 मीटर के फाइनल में 9.81 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल हासिल किया और ओलिंपिक इतिहास में 100 मी. में लगातार 3 गोल्ड जीतने वाले पहले धावक बन गए. इसके अलावा वह गोल्ड मेडल की एक अनूठी हैट्रिक बनाने के भी करीब हैं. यदि वह अब 200 मी. और 4X100 मी. रिले में भी गोल्ड जीत लेते हैं, तो वह लगातार तीन ओलिंपिक में तीन स्पर्धाओं में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. (फोटो सौजन्य : एएफपी)

संबंधित वीडियो