कल्याण पूर्व विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ के सामने शिवसेना के 28 नगरसेवकों ने पार्टी से बगावत करते हुए अपना आज़ाद उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. सभी ने शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. नारा भले ही जय भवानी जय शिवाजी का लग रहा है लेकिन ये सब अब शिवसेना के बागी हैं. एक दो नहीं 28 नगरसेवकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. आजाद उम्मीदवार धनंजय बोडारे 5 बार से नगरसेवक हैं. बागियों का कहना है ये पार्टी से बगावत नहीं है बल्कि गठबंधन के उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ के खिलाफ जनता की नाराजगी है. 10 साल निर्दलीय विधायक रहते हुए उन्होंने कोई काम नहीं किया.