250 मामलों का अकेला गवाह है ये 25 साल का युवक

  • 2:08
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2018
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर जिला कोर्ट के कंपाउंड में 25 साल का एक लड़का अक्सर आपको घूमता मिल जाएगा, जिसे कोर्ट में वकील से लेकर बाबू तक और चपरासी से लेकर गार्ड तक सभी पहचानते हैं. महारानी वार्ड में रहने वाला ये युवक न तो कोर्ट में नौकरी करता हैं, न तो अपराधी है, बल्कि 250 से अधिक मामलों में गवाह है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे सिर्फ 66 मामलों में गवाह बनाया गया है.

संबंधित वीडियो