अहमदाबाद पूर्व से आडवाणी के करीबी हरिन पाठक को टिकट काटकर मैदान में उतारे गए मोदी के करीबी अभिनेता परेश रावल का विरोध देखते हुए उन्हें फौरन शहर बुलाया गया है और हरिन पाठक को दिल्ली। रावल अपने बाहरी होने के विरोध को शांत करने में जुटे हैं और पाठक ने भरोसा दिया है कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने वाले।