देशभर की 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों की तरह गाजियाबाद की मुरादनगर स्थित ओएफबी फैक्ट्री भी एक महीने के लिए हड़ताल पर चली गई है. करीब 80 हज़ार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ओएफबी मुरादनगर में भारतीय वायुसेना के लिए 'करगिल बम' और सेना के टैंक के लिए ट्रैक तैयार किए जाते हैं. यहां के 2000 कर्मचारी भी ओएफबी के उन 82 हजार कर्मचारियों में शामिल हैं,जो हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि सरकार कोरपोरेटिजाइशेन यानि निगमीकरण के जरिए निजीकरण की तैयारी कर रही है, जबकि देश की सुरक्षा प्राइवेट हाथों में सुरक्षित नहीं है.