करगिल युद्ध के 20 साल बाद हमारी सेनाओं के लिए हालात कितने बदले?

  • 42:44
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2019
भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करगिल विजय के आज 20 साल हो गए है. इन यादों के साथ कई जवानों की शहादत भी जुड़ी हुई है. उनके बलिदान के बदौलत ही आज हमें यह गौरवमयी पल को जीने का मौका मिला. करगिल की कहानी में आप देखें वीरपुत्रों की दास्तान जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की.

संबंधित वीडियो