मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. हादसे के बाद इलाके के एसपी और कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि तीन दिनों में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. जिसके बाद कुछ उच्च अधिकारियों की छुट्टी कर दी गई. साथ ही बैठक में तय हुआ कि एसीएस होम, 2 एडीजी स्तर के अधिकारी मुरैना जाकर पूरे मामले की जांच करेंगे.