2 Israeli Embassy Staff Killed In US: अमेरिका में इजराइल दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या | Trump

अमेरिका के वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास गोलीबारी कर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या (Israeli Embassy Two Staffers Killed in Washington) कर दी गई. अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात वॉशिंगटन डीसी में यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी यहूदी समिति ने किया था. तभी बाहर कुछ अज्ञातों ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में इज़रायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. मरनेवालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. घटना की जांच अब FBI की जॉइंट टेरिरिज्म टास्क फोर्स कर रही है.

संबंधित वीडियो