18th Lok Sabha News: विपक्षी खेमे से Lok Sabha Speaker चुनाव कराने की ज़िद छोड़ने की अपील |Hot Topic

18th Lok Sabha News: 25 जून को 18वीं Lok Sabha का पहला सत्र शुरू हुआ और इसके साथ ही लोकसभा के नए Speaker को सियासत भी शुरू हो गई। सत्ता पक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए Om Birla का नाम चुना है। सरकार ने इस पर आमसहमति बनाने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। विपक्ष उपाध्यक्ष पद की मांग कर रहा था। सरकार ने इस मांग को ठुकरा दिया। अब लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। सत्तारूढ NDA की ओर से ओम बिरला और विपक्षी गठबंधन की ओर से कांग्रेस K. Suresh मैदान में होंगे। ऐसे में आपको बताते हैं कि क्या है लोकसभा अध्यक्ष का पद और ये पद इतना महत्वपूर्ण क्यों है

संबंधित वीडियो