18th Lok Sabha First Session: आखिरी मौके तक Speaker पद के लिए क्यों Suspense बना हुआ है?

 

Lok Sabha Speaker: सत्ता पक्ष और विपक्ष में कभी संवाद और सहमति बनाने की कोशिश होती है तो कभी विरोध और गतिरोध बना रहता है। इसी सहमति और विरोध के बीच नए लोकसभा स्पीकर का भी चुनाव होना है। अब तक ये भेद नहीं खुल पाया है कि सत्तारूढ़ एनडीए किसको अपना नया स्पीकर बनाएगा। सत्रहवीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को दोबारा मौका मिलेगा या कोई और आएगा। इस बीच विपक्ष के रुख से साफ है कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद उसको नहीं मिला तो वो स्पीकर के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगा।

संबंधित वीडियो