18th Lok Sabha First Session: शपथ लेने के एकदम बाद सांसदों ने इस बार क्या नहीं किया?

 

First Lok Sabha Session 2024: आज जब सांसदों को शपथ दिलाई जा रही थी तो नई संसद में एक पुरानी परंपरा निभती नहीं दिखी... सभी नव निर्वाचित सांसद शपथ लेने के बाद जिस रास्ते से ऊपर आए उसी रास्ते से वापस लौट गए जबकि पुरानी परंपरा ये थी कि सांसद शपथ लेने के बाद स्पीकर को नमस्कार कर स्पीकर के आसन के पीछे से दूसरी ओर नीचे आते थे और फिर पक्ष विपक्ष के नेताओं को नमस्कार करते हुए अपनी सीट पर बैठते थे...

संबंधित वीडियो