दिल्ली में घर के लिए 17 हज़ार पेड़ होंगे 'बलिदान, विरोध शुरू

दिल्ली में सेंट्रल गवर्नमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों के घर बनाने के लिए क़रीब 17 हज़ार पेड़ काटे जाएंगे.ये पेड़ नौरोजी नगर, नेताजी नगर, सरोजनी नगर के साथ कई इलाक़ों में काटे जाएंगे.11 हज़ार पेड़ तो सिर्फ़ सरोजनी नगर में ही काटे जाएंगे.इसके विरोध में सरोजनी नगर के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों ने विरोध में कैंडल जलाईं और पेड़ों को न काटने की मांग की.इस मामले में दिल्ली हाइकोर्ट में एक PIL भी दर्ज की गई है जिसके बाद हाइकोर्ट ने NBCC और CPWD से जवाब मांगा है।

संबंधित वीडियो