Pakistan Airstrikes Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की गई ये एयर स्ट्राइक पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में कई गई है. इस एयरस्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तानी अधिकारियों के अनुसार एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान पर हुए इस एयर स्ट्राइक में कई गावों को भी निशाना बनाया गया है. हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों को अभी तक आधिकारिक तौर पर इस एयर स्ट्राइक की कोई पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने अफगानिस्तान के इलाकों में बमबारी की है. इन हवाई हमलों में बड़े पैमाने पर तबाही मची है. पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है.