महाराष्ट्र में गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों के कई शिक्षक पिछले 16 दिनों से अपनी मांगों को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. जीवन यापन यानी अपने घर का खर्च नहीं चला पाने की वजह से इनमें से कई शिक्षक पार्ट टाइम काम करने को मजूबर हैं. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक एडेड कॉलेजों के टीचरों के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं. पिछले चार सालों में, 30 से ज्यादा शिक्षक वित्तीय संकट की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं.