Maha Kumbh 2025 में 11 Kg का 'Vishnu Shankh' खींच रहा श्रद्धालुओं का ध्यान | Prayagraj

  • 3:39
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) में आने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) के बीच करीब 11 किलो वजनी अनोखा शंख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस शंख (Conch) को विष्णु शंख कहा जाता है. लेकिन इसे आम शंखों की तरह बजाया नहीं जाता, बल्कि ये पूजा-पाठ के दौरान प्रभु को स्नान कराने में काम आता है. ऐसे में आम श्रद्धालुओं से लेकर संत-महात्मा भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. इस शंख की कीमत करीब 1 से 1.5 लाख बतायी जा रही है. 

संबंधित वीडियो