10 बातें : त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस को हरी झंडी

  • 2:50
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2016
दिल्ली से अगरतला का रेल संपर्क हो गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है.67 साल पुरानी इस मांग को पूरा होते देखने के लिए वो तो नहीं हैं जिन्होंने आवाज़ उठाई थी. मगर अगरतला तक रेल इंजन की आवाज़ उन्हीं की आवाज़ बनकर गूंजेगी. दो साल और रूकिये यह रेल मार्ग आपको बांग्लादेश के चिटगांव तक ले जाएगी.दस बातें इसी पर.

संबंधित वीडियो