रेलवे की एक लाख नौकरियों के लिए दो करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. यानी पूरी दिल्ली की आबादी से ज़्यादा. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल भी करीब 10 हजार सब इंस्पेक्टरों और कांस्टेबलों की भर्ती की घोषणा करने जा रहा है. यानी अब 1 लाख 10 हजार लोगों को रेलवे नौकरी देगा. लेकिन स्थाई समिति की रिपोर्ट में रेलवे के खाली पदों की तादाद 2 लाख 22 हजार बताई गई है. सवाल ये है कि क्या इन सभी खाली पदों पर रेलवे भर्ती करेगा.