कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोनावायरस के सभी स्वरूपों का वैज्ञानिक तरीकों से पता लगाने आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों को जल्द टीका लगाया जाए. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आरोप भी लगाया कि सरकार की ‘विफलता' के कारण देश एक बार फिर से लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा हो गया है.