बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों पर पांच सितंबर की रात को हुई भारी बारिश के कारण उपजी स्थिति मंगलवार को भी कमोबेश वैसी ही बनी रही. सड़कों पर जलभराव है तथा घर और वाहन आंशिक रूप से जलमग्न हैं. आज सुबह शहर के येमालूर, रेनबो ड्राइव लेआऊट, सन्नी ब्रुक्स लेआऊट, मराठाहल्ली और अन्य स्थानों पर नाव और ट्रैक्टर से लोग कार्यालय या बच्चे स्कूल जाते नजर आए.