किसान आंदोलन को लेकर पॉप सिंगर रिहाना (Rihana) और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस नेता और बॉलीवुड कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि कृषि कानून सिर्फ देश का मामला नहीं रहा है, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने खुद अमेरिका जाकर अबकी बार ट्रंप सरकार कार्यक्रम किया था. अगर पीएम कहते हैं कि पूरी दुनिया ग्लोबल कम्युनिटी बन चुकी हैं, तो इसमें गलत क्या है. अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर समर्थन करता है तो इसमें विवाद क्यों है. रिहाना ने यही कहा है कि इस मुद्दे की चर्चा क्यों नहीं हो रही है. 70 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहा है तो इसमें संप्रभुता की बात कहां आती है. बॉलीवुड कलाकारों और खिलाड़ियों के बयान पर शत्रुघ्न ने कहा, भय, दबाव, जोर या घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं. अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता. ये राग दरबारी लोग हैं. कल दूसरी सरकार भी आ सकती है.