Arafat को याद किया जाता है Palestine के जनक के रूप में. एक ऐसे नेता के रूप में, जिन्होंने Israel के साथ शांति वार्ता करके दोनों देशों के बीच एक हल ढूंढने की कोशिश की..Oslo समझौते की वजह से आराफात, Israel के प्रधानमंत्री Rabin और विदेश मंत्री Peres को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया..आज पूरी दुनिया और फ़िलिस्तीन के लोग Arafat की कमी महसूस कर रहे होंगे.