Wagle Ki Duniya Upcoming Episode: वंदना का इंटरनेट पर आंख मूंदकर भरोसा करना वागले परिवार पड़ेगा भारी

सोनी सब टीवी शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से' (Wagle Ki Duniya - Nayi Peedhi Naye Kissey) ने एक नया ट्विस्ट आने वाला है, शो में वंदना (Pariva Pranati) आंख मूंद कर इंटरनेट पर सर दर्द का इलाज ढूंढती है और बड़ी मुसीबत में फंस जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से' Upcoming Episode
नई दिल्ली:

सोनी सब टीवी पर आने वाला फेमस शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से‘ (Wagle Ki Duniya -Nayi Peedhi Naye Kissey) अपने रोचक टि्वस्‍ट और टर्न से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है. इस शो में रोजमर्रा की कहानियों को दिखाया गया है. आम आदमी की कहानियों को बड़े ही रोचक तरीके से शो में दिखाया है. इसके आने वाले एपिसोड में बिना एक्‍सपर्ट की सलाह के इंटरनेट की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने की हमारी आम गलती को दिखाया जायेगा. शो में दर्शकों को एक के बाद एक मजेदार घटनाएं देखने को मिलेंगी. 

शो के अगले एपिसोड में देखेंगे कि, वंदना (Pariva Pranati) को सिरदर्द होता है और वह अपनी इस परेशानी का हल इंटरनेट पर ढूंढने की कोशिश करती है. वेब पर सर्च करने के दौरान उसे पता चलता है कि सिरदर्द का एक कारण ब्रेन ट्यूमर भी होता है. जिसके बाद वह घबरा जाती है और सोचने लगती है कि उसके पास जिंदगी के गिने-चुने पल ही बचे हैं. वह जल्‍द ही मरने वाली है. जिसके बाद वंदना (Pariva Pranati) अपना यह ज्ञान और सीक्रेट अपने बच्‍चों से शेयर करने का फैसला करती है. वह यह सब पन्‍ने पर लिखती  है और एक चिट्ठी पर अपने बच्‍चों के लिये सीख भी लिखती है.

शो में वंदना की भूमिका निभाने वाली परिवा प्रणति (Pariva Pranati) कहती हैं, 'आज के जमाने में जब भी हमें कोई दुविधा होती है हम सबसे पहले इंटरनेट पर जाते हैं. कई बार हमें सही रिजल्‍ट मिलते हैं और कई बार वह थोड़ा अस्‍पष्‍ट होता है. लेकिन यह जानते हुए भी कि कई बार जवाब सही नहीं होते हैं, फिर भी हम वेब वर्ल्‍ड का इस्‍तेमाल करना बंद नहीं करते हैं. आगामी एपिसोड में मेरा किरदार वंदना, इंटरनेट पर कुछ ज्‍यादा ही यकीन करती हुई दिखाई गई है, जिससे उसे विश्‍वास हो जाता है कि वह जल्‍द ही मरने वाली है. इस एपिसोड में यह दिखाया गया है कि वेब पर सेहत से जुड़ी परेशानियों और उसका हल ढूंढने को लेकर हम अक्‍सर गलती कर जाते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस एपिसोड से काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है और मुझे उम्‍मीद है दर्शकों को कई सारी घटनाओं पर हंसने के साथ-साथ सीख भी मिलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई
Topics mentioned in this article